कड़कड़डूमा में अमर उजाला फाउंडेशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर
दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में अमर उजाला फाउंडेशन ने पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर और सैनी कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुए इस शिविर में 40 से अधिक लोगों की जांच हुई। इनमें विशेष रूप से कोलेस्ट्रॉल की जांच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित दूसरी जांच हुई। साथ ही डॉक्टरों ने मरीजों को उचित सलाह दी। पुष्पांजलि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. विनय अग्रवाल, चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि मरीजों में बीपी और मधुमेह की समस्या अनियंत्रित हो रही हैं। जीवन शैली में सुधार कर इसे ठीक किया जा सकता है। शिविर में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जगमोहन, प्रवीण मल्होत्रा, ओमप्रकाश कपूर, विजय कुमार गुप्ता, भाजपा के आनंद विहार के मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, अमर गौड़, अमन शर्मा और अर्जुन पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:25 IST
कड़कड़डूमा में अमर उजाला फाउंडेशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर #SubahSamachar