आप की सरकार बनने पर सलाखों के पीछे डाला जाएगा भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को : ढांडा
रोहतक। राजकीय मॉडल आईटीआई का भवन महज 10 साल पुराना है। इसमें एक जगह ऐसी नहीं है, जहां दरार न हो। इस भवन के निर्माण में 65 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। अब यह रेत के ढेर से ज्यादा कुछ नहीं है। विद्यार्थी यहां मौत के साए में पढ़ने को मजबूर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्ष 2013 में इस भवन का उद्घाटन किया था। यह खुलेआम भ्रष्टाचार है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार आने पर इस भवन बनाने में हुए भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। यह आरोप लगाया है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपप्रधान अनुराग ढांडा ने। वह सोमवार को आईटीआई भवन का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल जब सरकार में नहीं थे तो कहते थे कि भूपेंद्र हुड्डा ने भ्रष्टाचार किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आईटीआई भवन भूपेंद्र हुड्डा सरकार के समय का भ्रष्टाचार है। इसके बावजूद अब तक कांग्रेस का कोई नेता जेल में नहीं गया है। भाजपा और भूपेंद्र हुड्डा आपस में मिले हुए नजर आ रहे हैं। ये एक दूसरे को भ्रष्टाचार में मदद करते हैं। भाजपा और कांग्रेस के मिलेजुले भ्रष्टाचार की खुली तस्वीर सामने आई है। विज-हुड्डा को भेजेंगे जेलगृह मंत्री अनिल विज के हुड्डा पर किए बयान, हुड्डा के लिए जेल में कमरा बना हुआ है, पर कटाक्ष करते हुए आप नेता ने कहा कि भाजपा इस आईटीआई के भ्रष्टाचार की फाइल पर एक्शन लेते हुए हुड्डा को जेल भेजने का काम करे। ऐसा नहीं हुआ तो 2024 में आप की सरकार बनने पर उसी जेल के कमरे में हुड्डा को भेजने का काम करेंगे। विज भी उस कमरे में साझेदार होंगे। इस मौके पर डॉ. परिमल चौधरी, डॉ. अनिल रंगा, शिव मोहन गुप्ता, संदीप मलिक, जसवंत अंबेडकर, डॉ. मुकेश, करण सिंह धनखड़, भारत भूषण वधवा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:35 IST
आप की सरकार बनने पर सलाखों के पीछे डाला जाएगा भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को : ढांडा #HaryanaNews #SubahSamachar