11 की गई जान: घर में बजने वाली थी शहनाई... कल गांव जाना था... आज मौत ले गई

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर इलाके में नौ दिन बाद शहनाइयां बजने वाली थी। पूरा परिवार खुश था। लंबे अरसे के बाद सभी लोग विवाह समारोह में जुटने वाले थे। मगर वैशाली से सैकड़ों किलोमीटर दूर पंजाब के लुधियाना में कुछ ऐसा हुआ कि पूरे परिवार में मातम पसर गया। लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस रिसाव में 11 लोगों की जान गई है। इस हादसे में नवनीत कुमार और उनकी पत्नी नेहा की मौत भी हो गई है। उनकी मौत की खबर गांव पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। नवनीत कुमार सोमवार को गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। मगर विधाता को कुछ और ही मंजूर था। अब गांव से लोग लुधियाना आ रहे हैं। घरवालों के आने के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा। गैस चढ़ने के बाद हालत खराब होने पर सिविल अस्पताल में उपचाराधीन नितिन कुमार भी गांव जाने वाला था। वह राजस्थान से अपने भाई नवनीत के पास आया था। सभी को एक साथ सोमवार को गांव जाना था। नवनीत के चचेरे भाई अश्वनी ने बताया कि उनका भाई आरती स्टील में अकाउंटेट था और छोटा भाई नीतिन इंजीनियर है। गांव में उनके चचेरे भाई की शादी थी और सारा परिवार वहां जाने की तैयारी कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2023, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




11 की गई जान: घर में बजने वाली थी शहनाई... कल गांव जाना था... आज मौत ले गई #CityStates #Chandigarh #Ludhiana #National #Punjab #LudhianaNews #LudhianaCrimeNews #LudhianaGasLeakage #LudhianaGasIncident #GyaspuraGasIncident #PunjabNews #SubahSamachar