Air Pollution: प्रदूषण में खुद से एंटी एलर्जिक दवाएं लेना कितना सुरक्षित? जान लें इसके साइड इफेक्ट
Side Effect of Anti-Allergic Medicines:इन दिनों हवा में बढ़ते प्रदूषण और जहरीले कणों के कारण लोगों में एलर्जी, छींकने, नाक बहने और आंखों में जलन की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। इन लक्षणों से तुरंत राहत पाने के लिए बहुत से लोग बिना किसी डॉक्टरी परामर्श के मेडिकल स्टोर से खुद ही एंटिएलर्जिक दवाएं खरीदकर खाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या यह आदत वास्तव में सुरक्षित है इस गंभीर विषय पर हमने ओडिशा के निजी अस्पताल केडॉक्टर रवि कुशवाहा से विशेष बातचीत की। डॉ. कुशवाहा ने बताया कि प्रदूषण जनित एलर्जी के लिए लिवो सिट्राजिन, सिट्राजिन और फेक्सोफेनाडाइन 120 mg जैसी एंटीहिस्टामिनिक दवाएं प्रभावी तो हैं, लेकिन इनका सेवन केवल एक फिजिशियन की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। बिना सोचे-समझे इन दवाओं को बार-बार लेना आपके शरीर के नेचुरल डिफेंस मैकेनिज्मको प्रभावित कर सकता है और कई अन्य अंगों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 17:34 IST
Air Pollution: प्रदूषण में खुद से एंटी एलर्जिक दवाएं लेना कितना सुरक्षित? जान लें इसके साइड इफेक्ट #HealthFitness #National #प्रदूषणकेलिएबेस्टएंटिएलर्जिकदवाएं #BestAnti-allergicMedicinesForPollution #बिनाडॉक्टरकीसलाहकेदवालेनेकेनुकसान #SideEffectsOfSelf-medication #सिट्राजिनऔरलिवोसिट्राजिनकेसाइडइफेक्ट्स #SideEffectsOfCetirizineAndLevocetirizine #प्रदूषणसेहोनेवालीएलर्जीकाइलाज #TreatmentForPollution-relatedAllergies #SubahSamachar
