2012 के UGC नियमों से कितने अलग 2026 के नियम: नए दिशा-निर्देशों और पुराने में क्या अंतर; विरोध क्यों हुआ?
यूजीसी की तरफ से उच्च शिक्षण संस्थानों में इसी महीने के मध्य मेंसमता विनियम 2026 लाया गया। यूजीसी ने इसके तहत दिए गए दिशा-निर्देशों के जरिए शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को खत्म करने का लक्ष्य रखा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अब इन नियमों पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों पर सवाल उठाए, साथ ही इसे लेकर यूजीसी को नोटिस भी जारी किया। गौरतलब है कियूजीसी इन नियमों को 13 जनवरी 2026 को लेकर आई। इन नियमों में सामान्य वर्ग को छोड़कर बाकी वर्गोंके छात्रों को सुरक्षा देने के लिए कठोर नियम तय किए गए। इसी मुद्दे को लेकरसामान्य वर्ग के लोगों ने नियमों का गलत इस्तेमाल होने के डर जताया और इसे वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इस तरह का एक नियम 2012 में मौजूद था, लेकिन उसे हटाकर यूजीसी ये नियम लेकर आई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 16:52 IST
2012 के UGC नियमों से कितने अलग 2026 के नियम: नए दिशा-निर्देशों और पुराने में क्या अंतर; विरोध क्यों हुआ? #IndiaNews #National #UgcNewRules #UgcNewRegulations2026 #Ugc #UgcEquityRegulations2026Hindi #UgcPromotionOfEquityRegulations2026 #UgcCasteDiscriminationInHindi #UgcNews #UgcActControversy #SubahSamachar
