Internet: होम कनेक्शन के लिए कितनी होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड? सही प्लान चुनकर हर महीने घटाएं ब्रॉडबैंड का खर्चा

चाहे एक मेल भेजना हो या वीडियो स्ट्रीमिंग करनी हो, अपनी जरूरतों को ऑनलाइन पूरा करने के इस ट्रेंड ने दुनियाभर में इंटरनेट की मांग को बढ़ा दिया है। आज हर कोई मोबाइल डेटा के जरिए इंटरनेट से जुड़ा है। वहीं, घर में अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग ब्रॉडबैंड या WiFiकनेक्शन लेतेहैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आपको घर में कितनी स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है ताकि आपका काम भी हो जाए और सही प्लान लेकर पैसों की बचत भी हो सके। आइए जानते हैं… आमतौर पर कितनी स्पीड है जरूरी भारत में होम कनेक्शन के लिए न्यूनतम स्पीड 25-30 Mbps होनी चाहिए, ताकि HD वीडियो स्ट्रीमिंग, वेब ब्राउजिंग और वीडियो कॉल आसानी से हो सके। अगर घर में कई लोग एक साथ इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो कनेक्शन स्लो हो जाता है। ऐसे में 100 Mbps या उससे ज्यादा स्पीड का कनेक्शन लेना बेहतर होता है, ताकि सभी को स्मूथ एक्सपीरियंस मिले। किसके लिए कितनी स्पीड चाहिए स्टैंडर्ड ब्राउजिंग (2-3 डिवाइस के लिए लिए) : 25-30 Mbps HD/4K वीडियो स्ट्रीमिंग (1-2 डिवाइस के लिए): 25-50 Mbps वर्क फ्रॉम होम (वीडियो कॉल, फाइल शेयरिंग): 40-100 Mbps मल्टीपल यूजर्स (4+ डिवाइस, गेमिंग): 100 Mbps से ज्यादा हैवी गेमिंग/4K मल्टीपल डिवाइस: 150-300 Mbps या इससे ज्यादा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Internet: होम कनेक्शन के लिए कितनी होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड? सही प्लान चुनकर हर महीने घटाएं ब्रॉडबैंड का खर्चा #TechDiary #National #InternetSpeed #Broadband #Wifi #SubahSamachar