हिट एंड रन: अंबाला में नशे में धुत वरना सवार ने भारपाया कहर, सात राहगीरों को उड़ाया, कई गाड़ियों को मारी टक्कर

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार रात एक कार चालक ने लापरवाही की हद पार करते हुए एक के बाद एक सात राहगीरों को चपेट में ले लिया। अंबाला सिटी के हिसार हाईवे पर हिट एंड रन की यह घटना हुई है। नशे में धुत एक वरना चालक ने शुक्रवार रात को जमकर कहर भारपाया। नशे में राजपुरा निवासी दलविंदर सिंह ने करीब दो किलो मीटर तक कार दौड़ाई। इस बीच कई वाहन व लोगों को कुचल दिया। कार का कहर तब थमा जब गाड़ी जलबेडा के निकट हाईवे किनारे नाली में उतर गई। इसके बाद वरना कार रुकी। हादसे में कार चालक सहित 7 राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को सिटी के ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया। घायलों की पहचान घायल मुकेश बलाना, अमन धुरकड़ा, मोहित, प्रिंस, रौमी अहमद, जश्न के रूप में हुई। सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 22:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिट एंड रन: अंबाला में नशे में धुत वरना सवार ने भारपाया कहर, सात राहगीरों को उड़ाया, कई गाड़ियों को मारी टक्कर #Crime #Ambala #Chandigarh-haryana #Haryana #HitAndRun #VernaCar #Accident #SubahSamachar