जालंधर में डीजल की जगह पेट्रोल डालने पर पंप कर्मचारी को महिला ने पीटा

जालंधर के राऊवाली इलाके के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ महिला और उसके साथियों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित कर्मचारी जतीन कपूर ने बताया कि एक युवती थार गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आई थी और गाड़ी में बैठे-बैठे फोन पर बात कर रही थी। कर्मचारी द्वारा पूछे जाने पर कि गाड़ी डीजल की है या पेट्रोल की, युवती ने पेट्रोल बताया। इसी के आधार पर गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया गया। कुछ ही देर बाद जब करीब 200-300 रुपये का पेट्रोल डल चुका था, तब युवती ने कहा कि गाड़ी में तो डीजल डलना था। इसके बाद कर्मचारी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और गाड़ी वहीं खड़ी कर तेल निकलवाने की बात कही। जतीन के अनुसार, इसके बाद महिला गाड़ी से उतरकर गालियां देने लगी और हाथापाई शुरू कर दी। महिला ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर कर्मचारी के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिला उसका मोबाइल फोन और नकदी भी लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने बताया कि जब वह मेडिकल लीगल रिपोर्ट कटवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, तो वहां भी कुछ युवकों ने उसे धमकाया और शिकायत न करने की चेतावनी दी। जतीन कपूर ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि उसके साथ हुई इस गंभीर ज्यादती की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में डीजल की जगह पेट्रोल डालने पर पंप कर्मचारी को महिला ने पीटा #SubahSamachar