Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, केलांग का पारा -10.8 डिग्री

हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गई है। लाहौल के मुख्यालय केलांग में रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां का न्यूनतम पारा -10.8 और अधिकतम 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और मंडी के सात क्षेत्रों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। राजधानी शिमला का रविवार को भले ही पारा ढाई डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा हो, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने से ठंड रही। रविवार को व्हाइट क्रिसमस की आस लगाए पर्यटकों को थोड़ी मायूसी हुई। हालांकि, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर फाहे गिरे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार और 29 दिसंबर को शिमला समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानों में धुंध का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 27 और 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) केलांग -10.8 कुकुमसेरी -8.1 कल्पा -3.9 मनाली -1.5 रिकांगपिओ -0.6 नारकंडा -0.5 सुंदरनगर -0.5 मंडी 0.2 सोलन 1.4 शिमला 3.4 धर्मशाला 5.2

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, केलांग का पारा -10.8 डिग्री #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Weather #SubahSamachar