Himachal: विद्यार्थियों को मिलेगा 500 से अधिक कंपनियों में रोजगार का मौका, एचपीटीयू ने एक कंपनी से किया टाईअप
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) और इससे संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को अब 500 से अधिक नामी कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एचपीटीयू ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए आलमा वे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से समझौता किया है। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय ने लगभग छह लाख रुपये की लागत से एक विशेष प्लेसमेंट एंड एलुमनाई डेटाबेस सॉफ्टवेयर खरीदा है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से एचपीटीयू से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी अपने क्षेत्र के अनुसार विभिन्न कंपनियों में ऑनलाइन या ऑफलाइन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। यह सुविधा उन कॉलेजों के विद्यार्थियों को मिलेगी, जो लाइसेंस लेकर इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे। विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 45 कॉलेजों के प्राचार्य और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारियों को सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए 2 मई को हमीरपुर में एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 20:44 IST
Himachal: विद्यार्थियों को मिलेगा 500 से अधिक कंपनियों में रोजगार का मौका, एचपीटीयू ने एक कंपनी से किया टाईअप #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshTechnicalUniversity #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar