हिमाचल: सेवानिवृत्त जेई से बीमा पॉलिसी के नाम पर 18 लाख की ठगी, शातिरों ने दोगुनी रकम मिलने का दिया लालच

एक निजी बीमा कंपनी के नाम पर ठगों ने डाढ़ क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त जेई से लगभग 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। शातिरों ने फोन कर पीड़ित को यह कहकर झांसे में लिया कि उनकी पॉलिसी की किस्त देय है। पीड़ित की ओर से पॉलिसी तुड़वाने की इच्छा जताने पर ठगों ने दोगुनी रकम मिलने का लालच दिया और अपने अधिकारियों से मिलवाने का नाटक किया। इसके बाद पीड़ित को एक फोन आया और उन्हें सब कुछ समझा दिया गया। इस दौरान पीड़ित को लगातार फोन कर किस्त जमा करवाने के बहाने विभिन्न खातों में पैसे डलवाते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: सेवानिवृत्त जेई से बीमा पॉलिसी के नाम पर 18 लाख की ठगी, शातिरों ने दोगुनी रकम मिलने का दिया लालच #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #RetiredJeDupedKangra #SubahSamachar