Himachal News: एडीजी अटवाल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए किया है आवेदन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतवंत अटवाल को सरकार बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। हालांकि, अटवाल ने प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन किया है। सरकार अटवाल को प्रतिनियुक्ति पर भेजने की बजाय इनकी हिमाचल में ही सेवाएं लेना चाह रही है। पूर्व में हिमाचल के डीजीपी रहे संजय कुंडू के छुट्टी पर जाने के बाद अटवाल को सरकार ने महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। वर्तमान में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अटवाल एडीजीपी होमगार्ड हैं। होमगार्ड में तैनाती से पहले उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई थी। प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें एनओसी भी जारी कर दिया गया था। लेकिन यह मामला लटका हुआ है। गृह मंत्रालय की ओर से उनकी तैनाती के आदेश जारी नहीं हुए हैं। अटवाल हिमाचल में कई अहम पदों पर रही हैं। विजिलेंस में एडीजीपी के बाद उन्हें हाल ही में अतिरिक्त महानिदेशक-सह-कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं में नियुक्त दी गई है। इनके पास एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार रह चुका है। पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा इसी महीने होंगे सेवानिवृत्त हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डाॅ. अतुल वर्मा 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश पुलिस विभाग का नया मुखिया कौन होगा, इसे लेकर अंदरखाते अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने संजय कुंडू के सेवानिवृत्त होने पर वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ. अतुल वर्मा को डीजीपी नियुक्त किया था। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक (जेल) एसआर ओझा सबसे वरिष्ठ हैं, लेकिन वह भी इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, अतुल वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पुलिस महानिदेशक के दो साल के न्यूनतम कार्यकाल होने के लिए सरकार को अवगत कराया है। सरकार के पास यह भी विकल्प खुला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 22:04 IST
Himachal News: एडीजी अटवाल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए किया है आवेदन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SatwantAtwal #SubahSamachar