Himachal News: मतदाता सूची में 91 हजार नए नाम शामिल, 64 हजार अपात्र किए बाहर
हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूची में बीते एक साल के दौरान अब तक 91,949 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। 1,49,328 मतदाताओं के विवरण में सुधार किया गया है। मतदाता सूची से 64,643 अपात्र मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं। मृत्यु, प्रवास या अन्य कारणों से इनके नाम सूची से काटे गए हैं। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने यह आंकड़े पेश किए। समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राज्यपाल ने निर्वाचन सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन विभाग को सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस और हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष निर्वाचन आयोग ने माई इंडिया, माई वोट और भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में भारतीय नागरिक को थीम के तौर पर चुना है। उन्होंने सिरमौर जिले के शिलाई और चंबा जिले के भरमौर जनजातीय क्षेत्र में महिला मतदाता पंजीकरण में वृद्धि लाने वाली पहलों की भी सराहना की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि गर्व की बात है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने सितंबर 2025 में मोल्दोवा के राष्ट्रीय चुनावों में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सेवाएं दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 08:06 IST
Himachal News: मतदाता सूची में 91 हजार नए नाम शामिल, 64 हजार अपात्र किए बाहर #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #NationalVotersDay2026Himachal #HimachalPradeshVoterListNewAdditions #ShimlaNationalVotersDay2026 #91949NewVotersHimachal2026 #HimachalSirVoterListUpdate2026 #64643NamesDeletedVoterListHimachal #SpecialIntensiveRevisionHimachalPradesh #SubahSamachar
