Kangra News: भूस्खलन की जद में हाई टेंशन लाइन का टावर, लोगों में दहशत
- जोगिंद्रनगर से लेकर पंजाब तक प्रभावित हो सकती है बिजली आपूर्ति- फोरलेन निर्माण से बढ़ा खतरा, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांगनूरपुर (कांगड़ा)। बौड़ के काली माता मंदिर मोड़ पर नेशनल हाईवे किनारे स्थित हाई टेंशन लाइन का बड़ा टावर भूस्खलन से खतरे की जद में आ गया है। लगातार बारिश के कारण टावर के नीचे मिट्टी खिसक रही है। इससे कभी भी टावर गिर सकता है, जिससे बड़ा नुकसान होने के साथ-साथ जोगिंद्रनगर से पंजाब तक बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है।वार्ड-7 के पार्षद विनय कुमार बंटी ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से बिजली लाइन का टॉवर और जलशक्ति विभाग का पानी का टैंक खतरे में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए अधिकारियों को सूचित कर टॉवर से बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई है। यह टावर 132 केवी पावर सप्लाई लाइन का हिस्सा है, जिससे शानन पावर प्रोजेक्ट (जोगिंद्रनगर) से शाहपुर कंडी (पंजाब) तक बिजली सप्लाई होती है।उन्होंने बताया कि टॉवर को शिफ्ट करने के लिए एनएचएआई 9 महीने पहले पंजाब बिजली निगम को 80 लाख रुपये दे चुका है, लेकिन अभी तक इसे नहीं बदला गया। पार्षद ने सरकार से टॉवर और पानी के टैंक की सुरक्षा हेतु त्वरित कदम उठाने की मांग की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:30 IST
Kangra News: भूस्खलन की जद में हाई टेंशन लाइन का टावर, लोगों में दहशत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNewws #SubahSamachar