Kangra News: भारी बारिश से एचआरटीसी को झटका, 109 बस रूट प्रभावित
धर्मशाला। प्रदेश में शनिवार रात से जारी भारी बारिश ने यातायात की रफ्तार थाम दी है। भूस्खलन और सड़कों के बंद होने से रविवार को एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के तहत कुल 109 बस रूट प्रभावित हुए। इनमें 35 रूट रद्द, 33 बाधित और 41 रूटों पर बसें केवल आधे रास्ते तक ही जा पाईं।एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि डिपो धर्मशाला में 18 रूट रद्द और 2 बाधित रहे। नगरोटा बगवां में एक रूट रद्द, जबकि 15 रूटों पर बसें आधे रास्ते तक चलीं। पालमपुर डिपो के 4 रूट बाधित रहे। पठानकोट डिपो में 2 रूट रद्द, 3 बाधित और 10 रूटों पर बसें बीच से लौटीं। बैजनाथ डिपो में 10 रूट रद्द हुए। वहीं, चंबा डिपो के 4 रूट रद्द, 24 बाधित और 9 रूटों पर आंशिक संचालन हुआ। जोगिंद्रनगर डिपो में 9 रूट आधे रास्ते तक ही चल पाए। कुल 778 रूटों में से 109 रूट प्रभावित होने से निगम को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:13 IST
Kangra News: भारी बारिश से एचआरटीसी को झटका, 109 बस रूट प्रभावित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar