Pilibhit News: क्लीनिक, लैब पर मारे छापे

पूरनपुर। नायब तहसीलदार, एमओआईसी ने पुलिस को साथ लेकर क्लीनिक, दो लैब समेत चार स्थानों पर छापा मारा। क्लीनिक, लैब के संचालक अभिलेख नहीं दिखा सके । क्लीनिक को बंद कराकर 24 घंटों में कागजात दिखाने को कहा गया है।रविवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनिकेत गंगवार, नायब तहसीलदार हेमराज बोनाल ने पुलिस के साथ बिजली घर रोड पर मोहल्ला खानकाह में एक क्लीनिक और एक अन्य चिकित्सक की दुकान पर छापा मारा। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचालक अभिलेख नहीं दिखा सके। क्लीनिक बंद कराकर 24 घंटे के अंदर अभिलेख दिखाने को कहा है। टीम इसके बाद जूनियर हाईस्कूल के समीप लैब पर छापा मारने पहुंची। मगर संचालक पहले ही लैब बंद कर खिसक गया। इसके बाद मोहल्ला गनेशगंज में एक अन्य लैब पर छापा मारा गया। संचालन भी अभिलेख नहीं दिखा सका। उसे भी 24 घंटों का समय दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health



Pilibhit News: क्लीनिक, लैब पर मारे छापे # #Health #SubahSamachar