Jammu News: स्वास्थ्य विभाग में 239 पदों पर भर्ती, 24 फरवरी से आवेदन
- जेकेएसएसबी ने जारी की अधिसूचना, 25 मार्च अंतिम तिथि- नर्सिंग, तकनीकी और सहायक पदों पर होगी सीधी भर्तीजम्मू। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 239 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2026 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2026 तय की गई है। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे।यह भर्ती शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान, सोरा सहित प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए की जा रही है। अधिसूचना के मुताबिक सभी पद केंद्र शासित प्रदेश कैडर के हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टाफ नर्स, नर्सिंग एड, तकनीशियन, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थेरपिस्ट, लाइब्रेरी सहायक, मेडिकल रिकॉर्ड सहायक, स्टोर क्लर्क, अटेंडेंट और नाई समेत विभिन्न पद शामिल हैं। कुल 239 पदों का श्रेणीवार आवंटन आरक्षण नियमों के अनुसार किया गया है और सभी मान्य आरक्षित श्रेणियों को नियमों के तहत लाभ मिलेगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार का जम्मू-कश्मीर का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा की गणना एक जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के अनुसार निर्धारित होगी। चयन प्रक्रिया केवल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन का प्रावधान भी रहेगा। किसी भी पद के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। लिखित परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों की जानकारी बाद में अलग से जारी की जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें और अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। गलत जानकारी या अपूर्ण दस्तावेज मिलने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:03 IST
Jammu News: स्वास्थ्य विभाग में 239 पदों पर भर्ती, 24 फरवरी से आवेदन #HealthJobNews #SubahSamachar
