Bundi: बूंदी में लगेगा 'सेहत का मेला': कुंभा स्टेडियम में 30 से जुटेंगे 200 आयुष चिकित्सक
बूंदी के कुंभा स्टेडियम में आगामी 30 जनवरी से चार दिवसीय 'संभाग स्तरीय आरोग्य मेले' का आगाज होने जा रहा है। मेले में स्वास्थ्य का महाकुंभ सजेगा, जहां आयुष विधाओं के 200 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। मेले के सफल आयोजन को लेकर उपनिदेशक कार्यालय में आरोग्य मेला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग की अतिरिक्त निदेशक और मेले की नोडल अधिकारी डॉ. अंजना शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न समितियों का गठन किया। लगेगी औषधीय पादप प्रदर्शनी डॉ. अंजना शर्मा ने बताया कि मेले में 40 से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी। यहां आने वाले मरीजों को पंचकर्म, क्षारसूत्र, अग्निकर्म, जलौका, कपिंग थेरेपी, आयुर्वेद न्यूरोथेरेपी, यूनानी और होम्योपैथी जैसी विधाओं का नि:शुल्क परामर्श और इलाज मिलेगा। इसके अलावा मेले में सौंदर्य क्लीनिक, बुजुर्गों के लिए जरावस्था इकाई, बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन (आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन) और महिलाओं के लिए स्त्री रोग व प्रसूता इकाई विशेष रूप से संचालित होंगी। औषधीय पादप प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। नाड़ी परीक्षा से जानेंगे मर्ज, 'रसोईघर' से बताएंगे इलाज मेले में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा की ओर से विशेष स्टॉल लगाई जाएंगी, जहां विशेषज्ञ नाड़ी परीक्षा, प्रकृति परीक्षण और मर्म चिकित्सा करेंगे। नशामुक्ति के लिए भी अलग से काउंटर होगा। मेले में केवल इलाज ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए जाएंगे। 'रसोईघर एक औषधालय', 'इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं', 'तनाव प्रबंधन' और 'मधुमेह उपचार' जैसे विषयों पर राज्य स्तरीय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। ये भी पढ़ें:अस्पतालों में बढ़ी रोगी बच्चों की संख्या, 350 की ओपीडी में 90 फीसदी उल्टी-दस्त व बुखार के मरीज लोकगायन और स्वास्थ्य काव्यगोष्ठी का भी आयोजन मेले के दौरान 30 जनवरी से 2 फरवरी तक हर शाम को योग सांस्कृतिक संध्या, लोकगायन और स्वास्थ्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. मालती पारीक, पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह, सहायक निदेशक डॉ. भोलेश कुमार जैन, डॉ. मनीष माथुर, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. मृत्युंजय गौतम, डॉ. हिमालय आर्य और सहायक लेखाधिकारी दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 10:01 IST
Bundi: बूंदी में लगेगा 'सेहत का मेला': कुंभा स्टेडियम में 30 से जुटेंगे 200 आयुष चिकित्सक #CityStates #Bundi #Rajasthan #बूंदीकुंभास्टेडियम #आयुर्वेद #यूनानी #होम्योपैथी #सेहतकामेला #BundiKumbhaStadium #Ayurveda #Unani #Homeopathy #HealthFair #SubahSamachar
