Chamba News: किहार में स्वास्थ्य टीम तलाश रही टीबी के छुपे हुए मरीज

चंबा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य खंड किहार के गांव में टीबी के छिपे मरीजों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया। इसके तहत स्वास्थ्य टीम ने गांव में रहने वाले सभी परिवारों से संपर्क साधा। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों से टीबी के लक्षणों के संबंध में पूछताछ की गई। इसमें एक दर्जन लोग ऐसे पाए गए। जिनमें टीबी के लक्षण पाए गए। इन लोगों के बलगम का सैंपल लेकर सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए। जहां पर उनकी टीबी जांच होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने बताया कि छिपे हुए टीबी मरीजों को तलाश करने का अभियान जिले के दस गांव में चलाया गया है। इसमें नगर परिषद चंबा का एक वार्ड भी शामिल किया गया है। शहर में तो अभी तक टीबी का नया मरीज सामने नहीं आया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान में छह नए टीबी मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनवरी तक चलेगा। ऐसे में छुपे हुए अन्य टीबी रोगी इस अभियान में सामने आ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
TB



Chamba News: किहार में स्वास्थ्य टीम तलाश रही टीबी के छुपे हुए मरीज #TB #SubahSamachar