Hathras: आठ दशक पुराना हरि आई हॉस्पिटल बन सकता है नया महिला अस्पताल, जर्जर भवन ढहाकर नया बनाने पर विचार
हाथरस के जिला महिला अस्पताल को शहर के हरि आई हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है। स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं। अधिकारियों को यही जमीन उपयुक्त लग रही है, जो फिलहाल निष्प्रयोज्य है। इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव तैयार किए जाने की संभावना है। बता दें कि स्टेट रिव्यू मिशन की बैठक के बाद निरीक्षण के लिए आई टीम ने जिला अस्पताल में जगह के अभाव की समस्या को परखा था। इस मुद्दे पर हुई चर्चा में अधिकारी इस निर्णय पर पहुंचे कि यहां से जिला महिला अस्पताल को शिफ्ट किया जाए, जिससे दोनों ही अस्पताल को सौ बेड का किया जा सके। चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव एवं एनएचएम एमडी ने इसकी मंजूरी दे दी है तथा प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। आगरा में हुई इस बैठक में शामिल हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. सूर्यप्रकाश व महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीएम सक्सेना ने आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल के बारे में अधिकारियों को बताया था। इस अस्पताल के सुझाव पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की गई हैं तथा विधिवत इस ओर आगे बढने के निर्देश मिले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 04:44 IST
Hathras: आठ दशक पुराना हरि आई हॉस्पिटल बन सकता है नया महिला अस्पताल, जर्जर भवन ढहाकर नया बनाने पर विचार #CityStates #Hathras #HariEyeHospitalHathras #MahilaHospitalHathras #HathrasNews #SubahSamachar
