Hapur News: फर्जी आईडी बनाकर दो युवतियों के फोटो किए वायरल

फर्जी आईडी बनाकर दो युवतियों के फोटो किए वायरल सिंभावली। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने दो युवतियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके फोटो वायरल कर दिए। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है।बुधवार को एक गांव के दर्जनों ग्रामीण एक युवती के साथ थाने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले युवक ने दो युवतियों के नाम से एक सोशल मीडिया एप पर फर्जी आईडी बनाई। आरोपी ने दोनों युवतियों के फोटो अपलोड करने के साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया एप पर वायरल कर दिए। जिसके चलते युवतियों और उनके परिजनों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने युवतियों के परिजनों और ग्रामीणों के साथ भी अभद्रता की। ग्रामीणों ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Hapur News: फर्जी आईडी बनाकर दो युवतियों के फोटो किए वायरल # #Crime #SubahSamachar