Faridabad News: क्वार्टर फाइनल में हैंडबॉल की टीमों को मिली हार
फरीदाबाद। गुरुग्राम में चल रहे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्यस्तरीय हैंडबॉल खेलों में सोमवार का दिन फरीदाबाद की टीमों लिए अच्छा नहीं रहा। जिले की अंडर-14 और अंडर-19 दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा। अंडर-19 टीम को क्वार्टर फाइनल में कैथल के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं, एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अंडर-14 टीम को सिरसा से हारकर बाहर होना पड़ा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 14:34 IST
Faridabad News: क्वार्टर फाइनल में हैंडबॉल की टीमों को मिली हार #HandballTeamsLostInTheQuarterfinals #SubahSamachar