Hamirpur: विक्षिप्त ने पुलिस को दौड़ाया…पत्थरबाजी से मची भगदड़, लोगों ने रस्सी से बांधकर को अस्पताल भेजा
हमीरपुर जिले में राठ नगर के आंबेडकर चौराहे पर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जमकर हंगामा व पत्थर बरसाए। पत्थर बरसाने पर वहां से गुजर रहे राहगीर में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर जान बचाई। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे आंबेडकर चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने राहगीरों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस पर भी पत्थर बरसा दिए। इससे पुलिस अपनी जान बचाते हुए भागने लगी। दुकानदारों ने अपनी-अपनी शटर बंद कर अपने प्राण बचाए और पत्थर बाजी से करीब आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरीके से युवक पुलिस चौकी के अंदर घुस गया जिसे बाहर से गेट बंद कर दिया गया। पुलिस चौकी के अंदर रखी कुर्सी और मेज तोड़ दी। राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़कर रस्सी से हाथ पैर बांधकर उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गए। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस पाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 09:53 IST
Hamirpur: विक्षिप्त ने पुलिस को दौड़ाया…पत्थरबाजी से मची भगदड़, लोगों ने रस्सी से बांधकर को अस्पताल भेजा #CityStates #Kanpur #Hamirpur #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar
