PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को सरकार ने किया बैन, यूट्यूब-ट्विटर को दिया गया ब्लॉक करने का आदेश

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वीडियो को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है जिसमें उनकी आलोचना की गई है। यह वीडियो BBC की एक डॉक्यूमेंट्री का क्लिप है। दरअसल बीबीसी ने India: The Modi Question नाम के एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसके पहले एपिसोड का एक क्लिप वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वीडियो को ब्लॉक करने के लिए यूट्यूब और ट्विटर को आदेश दिया है। इस वीडियो को लेकर करीब 50 ट्वीट किए गए हैं, उन्हें भी ब्लॉक कर दिया गया है। यह आदेश IT Rules 2021 की आपात शक्तियों के तहत दिया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगा 2002 पर आधारित है। इस वायरल हो रहे वीडियो को पीएम मोदी के खिलाफ प्रोपेगेंडा बताया गया है। वायरल हो रहे वीडियो पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पक्षपात और निष्पक्षता की कमी और स्पष्ट रूप से जारी औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री भारत में रिलीज नहीं हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की है कि विदेश मंत्रालय सहित गृह और सूचना प्रसारण मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्री की जांच की और पाया कि यह फिल्म पीएम मोदी, देश के सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार और विश्वसनीयता पर आक्षेप लगाने का प्रयास है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को सरकार ने किया बैन, यूट्यूब-ट्विटर को दिया गया ब्लॉक करने का आदेश #TechDiary #National #Youtube #Twitter #PmModi #SubahSamachar