सरकार पेंशनरों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : पुंडीर
कांगड़ा। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने कांगड़ा में हुई बैठक में प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। मंच के जिला कांगड़ा अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।अक्तूबर की पांच तारीख के बाद भी पेंशनरों के खातों में पेंशन नहीं आई है। इससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में उपस्थित लगभग 100 से अधिक पेंशनरों ने पेंशन के समय पर न मिल पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। पुंडीर ने कहा कि पेंशनरों की कई महत्वपूर्ण वित्तीय देनदारियां सालों से लंबित पड़ी हैं। परिवहन मंत्री ने जहां कार्यरत कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने के आदेश दिए थे, वहीं परिवहन पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने के आदेश अभी तक नहीं आए हैं। पहली जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर लंबित है। पिछले पांच वर्षों के मेडिकल बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। महंगाई भत्ते का एरियर और अन्य देय एरियर भी पेंशनरों को नहीं मिले हैं।चमन लाल पुंडीर ने कड़े शब्दों में कहा कि इन गंभीर समस्याओं के कारण वरिष्ठ नागरिक पेंशनर, जो अब वृद्धावस्था में हैं, सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। मंच के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर शिमला स्थित सचिवालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार पेंशनरों के बकाया भुगतान और एरियर की लंबित किश्तों को जारी नहीं करती है, तो पेंशनर और भी सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।बैठक में मंच के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह, रविकांत शर्मा, सुभाष राणा, संसार पठानिया, किशोरी लाल धनोटिया, दिनेश शर्मा, मोहन लाल, नसीब सिंह, रमेश वालिया, देशराज, रसीला राम, विक्रम सिंह, गोपाल दास, यशपाल, शेर सिंह, रानो देवी, राजकुमारी, लज्या देवी, सिमरो और कमलेश सहित लगभग 100 से अधिक पेंशनर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 19:52 IST
सरकार पेंशनरों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : पुंडीर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
