Kangra News: गोरखा समुदाय कल मनाएगा हरितालिका तीज
बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमालयन गोरखा संघ द्वारा हरितालिका तीज का पर्व 26 अगस्त को महाराजा पैलेस में उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बैजनाथ के एसडीएम संकल्प गौतम मुख्य अतिथि होंगे। संघ के प्रवक्ता वीरू ने बताया कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन गोरखा समुदाय की महिलाएं लाल साड़ी पहनकर पारंपरिक नेपाली नृत्य प्रस्तुत करेंगी। सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, जबकि अविवाहित युवतियां मनपसंद वर की कामना करेंगी।आयोजन का मुख्य आकर्षण नेपाली सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पारंपरिक गीत, नृत्य और लोक परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। पंचांग के अनुसार इस वर्ष तीज अमृत योग और हस्त नक्षत्र में मनाई जाएगी। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:56 बजे से 8:31 बजे तक रहेगा। इस दौरान महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमाओं की पूजा कर 16 शृंगार सामग्री अर्पित करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:22 IST
Kangra News: गोरखा समुदाय कल मनाएगा हरितालिका तीज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNewws #SubahSamachar