GenZ: आपके मन में कौन-सी भावनाएं प्रबल, सोशल मीडिया के दौर में अपनी भाषा-बोली को लेकर झिझक तो महसूस नहीं करते?
फ्रांसीसी विचारक बर्क ने कभी लिखा था- “मुझे बता दीजिए कि युवाओं के मन में कौन-सी भावनाएं सर्वाधिक प्रबल हैं, मैं बता दूंगा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा।” बुढ़ाती दुनिया में भारतीय गणतंत्र की तरुणाई को पूरी दुनिया हसरत भरी निगाहों से देख रही है। इंडस्ट्री, बाजार, मीडिया और अकादमिक जगत, ये सभी भारत के युवा मन की थाह लेने की पुरजोर कोशिश में हैं। हर ओर बस भारतीय युवाओं की चर्चा है और उनकी सोच को डिकोड करने का जतन जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 09:51 IST
GenZ: आपके मन में कौन-सी भावनाएं प्रबल, सोशल मीडिया के दौर में अपनी भाषा-बोली को लेकर झिझक तो महसूस नहीं करते? #CareerPlus #National #Genz #Culture #SubahSamachar
