Una News: कॉलेज क्षेत्र से बाजार तक नशे के सौदागरों पर कसेगा शिकंजा
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के थाना में पुलिस बल की कमी के बावजूद थाना प्रभारी रोहित चौधरी अपनी विशेष टीम के साथ नशे के खिलाफ बड़े अभियान में जुट गए हैं। बंगाणा कॉलेज के आसपास इन दिनों पुलिस की पैनी नजर है, जहां चिट्टा, चरस और अन्य नशे की हलचल पर कड़ी निगरानी की जा रही है। कॉलेज क्षेत्र में युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों की धरपकड़ के लिए टीम लगातार गश्त कर रही है। थाना प्रभारी रोहित चौधरी द्वारा गठित विशेष टीम दिन-रात क्षेत्र में घूमकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का साफ कहना है कि कॉलेज और उसके आसपास किसी भी प्रकार की गैरकानूनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए यह अभियान प्राथमिकता के रूप में चलाया जा रहा है। बिगड़ैल चालकों को कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का अभियान तेज किया गया है।बंगाणा बाजार, तलमेहड़ा चौक, जोल चौक, सोहारी, खुलवाईं, लठियाणी, थाना कलां, रायपुर सहित आसपास के सभी प्रमुख बाज़ारों में भी पुलिस टीमें लगातार मुस्तैद हैं। बाजारों में आवारा घूमने वाले, संदिग्ध व्यक्तियों तथा शराब या अन्य नशे के प्रभाव में पाए जाने वालों पर पुलिस का कड़ा शिकंजा कसता जा रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार बाजारों में व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि उपमंडल बंगाणा में किसी भी तरह के माफिया राज को पनपने नहीं दिया जाएगा। चाहे वह चिट्टे का कारोबार हो, चरस की तस्करी हो या नशे के किसी भी रूप का अवैध व्यापार हो, किसी को भी पुलिस का संरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य नशा कारोबारियों की कमर तोड़ना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:37 IST
Una News: कॉलेज क्षेत्र से बाजार तक नशे के सौदागरों पर कसेगा शिकंजा #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
