UP: 'सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा, अगर वो गलती..', बहू से अफेयर के आरोप पर पूर्व DGP मुस्तफा ने कही ये बात

सहारनपुर के चिलकाना के गांव हरड़ाखेड़ी निवासी पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अपने बेटे की मौत के बाद कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, जिसे उनके विरोधी ढाल बनाकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे। पूर्व डीजीपी ने गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर ने आत्महत्या से पहले जारी एक वीडियो में जो आरोप लगाए हैं वह गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।कहा कि उनका बेटा पिछले 18 वर्ष से नशे की लत और मानसिक अस्थिरता से जूझ रहा था। उसे कई बार कॉलेजों से निकाला गया था। कई बार वह अपनी पत्नी से भी मारपीट कर चुका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा, अगर वो गलती..', बहू से अफेयर के आरोप पर पूर्व DGP मुस्तफा ने कही ये बात #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #Panchkula #MohammadMustafaDgpPunjab #MohammadMustafaIas #MohammadMustafa #SubahSamachar