Kangra News: पूर्व सीएम शांता ने भाजपा नेताओं को दिया राजनीति का गुरु मंत्र

पालमपुर (कांगड़ा)। भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी के मीडिया संयोजक कर्ण नंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर और प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके निवास पर भेंट की। इस दौरान शांता कुमार ने प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की और पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए राजनीति का गुरु मंत्र दिया।शांता कुमार ने कहा कि आजाद भारत की यात्रा को देखने पर स्पष्ट होता है कि तीसरे दशक से ही जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार लोकतांत्रिक व्यवस्था में नासूर की तरह घर कर गए। जनता के जनादेश को प्रभावित करते रहे। चौथा बड़ा मुद्दा था भ्रष्टाचार, जिसने देश की प्रगति को रोका और लोकतांत्रिक जनादेश का मजाक उड़ाया। इन कारणों से देश में अस्थिरता बनी रही और नीतियां धरातल पर नहीं उतर पाईं।उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीति की दिशा बदली और जातिवाद व तुष्टीकरण की जगह परफॉर्मेंस आधारित राजनीति का दौर शुरू हुआ। इसे आज पूरा देश अनुभव कर रहा है। भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कठोर प्रयास किए गए और स्थिरता आने से दीर्घकालिक नीतियों को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। शांता कुमार ने कहा कि आज हर भारतीय के मन में विश्वास है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पूर्व सीएम शांता ने भाजपा नेताओं को दिया राजनीति का गुरु मंत्र #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar