Chamba News: सीएचसी चूड़ी में डॉक्टरों के पांच पद किए जाएं सृजित
धरवाला (चंबा)। गैर जनजातीय क्षेत्र की 24 पंचायतों के केंद्र बिंदु धरवाला में पार्किंग का निर्माण होना जरूरी है। इस मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए पूर्व वार्ड सदस्य संजय राजपूत ने कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने पार्किंग न होने के कारण पेश आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यहां उपतहसील कार्यालय, जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो-दो सरकारी बैंक, क़ृषि विभाग का कार्यालय और एक निजी स्कूल है। रोजाना हजारों की संख्या में यहां गाड़ियों की आवाजाही होती है। सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे राहगीर व वाहन चालक दोनों परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि 24 पंचायतों को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में एक ही डॉक्टर का पद स्वीकृत है जबकि यहां साठ हजार आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर है। उन्होंने मांग की कि यहां कम से कम पांच डॉक्टरों के पद सृजित किए जाएं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने ललित ठाकुर से मांग की कि इन दोनों मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ उठाएं। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:13 IST
Chamba News: सीएचसी चूड़ी में डॉक्टरों के पांच पद किए जाएं सृजित #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar