Balod News: जेल से दी गई सुपारी...फिर बदमाशों ने नेता की कार में लगाई आग; पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा
बालोद में सुपारी लेकर हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार में आग लगाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज पुलिस ने शहर में पैदल मार्च कराते हुए कोर्ट पेश किया। बता दें कि घटना एक दिसंबर की रात की है, जब बुढ़ापारा वार्ड क्रमांक 20 पाररास निवासी देवेंद्र साहू की कार को अज्ञात लोगों ने उनके घर के भीतर खड़ी स्थिति में आग के हवाले कर दिया था। मामले की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध दर्जकर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि जेल में बंद अश्वनी डडसेना ने पत्रकार देवेंद्र साहू को नुकसान पहुंचाने के लिए सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि डडसेना ने फैजान नामक आरोपी को सुपारी देकर कहा था कि देवेंद्र साहू को जान से मार दो, और इस काम में उसकी पत्नी, ग्राम अंगारी सरपंच ममता डडसेना की भी भूमिका रही। पूरे मामले में पुलिस ने अनिकेत मेश्राम, सूरज रंगारी, दानेश्वर साहू, मोहम्मद फैजान और अभिषेक चौरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल और कपड़े जब्त किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:44 IST
Balod News: जेल से दी गई सुपारी...फिर बदमाशों ने नेता की कार में लगाई आग; पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा #CityStates #Balod #BalodNews #ChhattisgarhNews #CrimeNews #HamarRajParty #SubahSamachar
