Shamli News: पहले मांगें पूरी करो, फिर होगा धरना खत्म

शामली, गढ़ीपुख्ता। विद्युत मीटरों में गड़बड़ी की जांच कराने व बिजली की दरों को आधा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों और कस्बे वासियों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने भी धरने पर पहुंचकर सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री रण कुमार के नेतृत्व में कस्बेवासियों व किसानों ने बुधवार को अंबेहटा रोड पर मीटरों में गड़बड़ी की जांच व बिजली की दरों को आधा किए जाने की मांग को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू किया था, जो शुक्रवार को भी जारी रहा। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक भी धरना प्रदर्शन पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गढ़ीपुख्ता कस्बे में लगाए गए मीटरों में गड़बड़ी की शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इनकी वजह से ही बिल ज्यादा आते हैं। इसलिए इन मीटरों को तुरंत बदलवाकर बिलों के ठीक कराया जाए। साथ ही बिल में लगने वाले फिक्स चार्ज को भी तुरंत हटाया जाए। उन्होंने गढ़ीपुख्ता के सभी संविदा कर्मियों का तुरंत तबादला करने की भी मांग की। सवित मलिक ने कहा कि चीनी मिलें किसानों को बकाया का भुगतान नहीं कर रही हैं। जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की भी घोषणा नहीं की है। इस मौके पर किसान यूनियन प्रदेश संगठन मंत्री रण कुमार, पंकज वशिष्ठ, दीपक पंवार, विशाल उपाध्याय, शिव कुमार, शुभम, शीशपाल, शौकत अली, नदीम, महेंद्री देवी, ब्रजपाल, देवांश तोमर, पवन कुमार, निशांत तोमर, शमीम, अंकुर चौधरी, यश, वंश पंवार, अमित आदि भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: पहले मांगें पूरी करो, फिर होगा धरना खत्म #FirstFulfillTheDemands #ThenTheStrikeWillEnd #SubahSamachar