Fire in Shimla: शिमला के चियोग बाजार में लगी आग, एक दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर
शिमला जिला के चियोग बाजार में शनिवार देर शाम भयंकर आग लग गई। इससे लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग पर रात 12:00बजे भी काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। शिमला के तीनों फायर स्टेशन से 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई हैं। इस घटना में लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल वाहन देरी से पहुंचे। इससे आग ने भयानक रूप लिया और कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। दुकानों के साथ साथ कई रिहायशी घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि जब सबसे पहले आग देखी गई तब तक सभी दुकानें बंद हो गई थी। इससे अधिकांश दुकानदार दुकानों से अपना सामान भी नहीं निकाल पाएं है। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। मौके पर जुटी लोगों की भीड़ भी आग बुझाने में मदद कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 26, 2022, 00:14 IST
Fire in Shimla: शिमला के चियोग बाजार में लगी आग, एक दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर #CityStates #Shimla #FireInShimla #FireInChiogBazar #FireNews #ShimlaFireNews #शिमलामेंआग #शिमलाकेचियोगबाजारमेंआग #चियोगबाजारमेंआग #SubahSamachar