Raipur News: रायपुर के DEO कार्यालय में आग से मचा हड़कंप, वर्षों पुराने शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड जलकर खाक
रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को अचानक लगी आग ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। आग कार्यालय के भंडार कक्ष से शुरू हुई, जहां स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण और वर्षों पुराने दस्तावेज रखे गए थे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और घना धुआं पूरे भवन में फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना तेज था कि उसे लगभग एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने जैसे ही भंडार कक्ष से धुआं निकलते देखा, तत्काल दमकल विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालात बिगड़ते देख कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। भंडार कक्ष छोटा होने और वहां कागजों की अधिक मात्रा होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब एक घंटे बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ सकी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे। हालांकि आग की वजह से शिक्षा विभाग को बड़ा नुकसान पहुंचा है। भंडार कक्ष में रखी स्कूलों से संबंधित प्रशासनिक फाइलें, पुराने पत्राचार, निरीक्षण रिपोर्ट, कर्मचारियों के सेवा अभिलेख और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं। इन रिकॉर्ड के नष्ट होने से विभागीय कामकाज पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं होगा। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस घटना के बाद DEO कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था और दस्तावेजों के रखरखाव को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। एक ही स्थान पर वर्षों पुराने महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखे जाने से हुए नुकसान पर विभाग के भीतर मंथन शुरू हो गया है। अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए डिजिटल रिकॉर्ड, स्कैनिंग और बैकअप सिस्टम को और मजबूत करना जरूरी है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:38 IST
Raipur News: रायपुर के DEO कार्यालय में आग से मचा हड़कंप, वर्षों पुराने शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड जलकर खाक #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
