Filmy Wrap: श्रुति हासन कोरोना संक्रमित और कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर का खुलासा, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
कोरोना की तीसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट ले लिया था। हालांकि अब कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, किन्तु अभी भी यह पूरी तरह से हमारे बीच से गया नहीं है। इसका ताजा उदाहरण बनके सामने आई हैं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन। श्रुति हासन कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसके बाद से ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। श्रुति ने अपने स्वास्थय की जानकारी साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा,"हैलो एवरिवन। मैं आप सभी को अपने स्वास्थ्य की ताजा खबर देना चाहती हूं। सारी सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 की चपेट में आ गई हूं। मैं ठीक होने की प्रॉसेस पर हूं। 0 थैंक यू और आप सभी से जल्द ही मिलूंगी।" Shruti Haasan: कोरोना संक्रमित हुईं श्रुति हासन, पोस्ट साझा कर दी जानकारी, कहा - 'सावधानियां बरतने के बाद भी'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2022, 19:58 IST
Filmy Wrap: श्रुति हासन कोरोना संक्रमित और कास्टिंग काउच पर ईशा कोप्पिकर का खुलासा, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें #Bollywood #Television #WebSeries #National #Hollywood #FilmyWrap #Entertainment #GangubaiKathiawadi #IshaKoppikar #ShrutiHassan #SubahSamachar