Filmy Wrap: करण जौहर ने लॉन्च किए नए चेहरे और यूक्रेन में फंसे भारतीय की सोनू सूद ने की मदद, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
फिल्म निर्माता करण जौहर ने आज तीन नए सितारों को लॉन्च किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लक्ष्य लालवानी का है। वहीं संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर और गुरफतेह पीरजादा भी इस फिल्म के जरिए अपनो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि तीनों शशांक खेतान द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'बेधड़क' में अभिनय करेंगे। इस खबर को साझा करते हुए, करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। Bedhadak: करण जौहर ने लॉन्च किए नए चेहरे, धर्मा प्रोडक्शन्स की 'बेधड़क' से अपना डेब्यू करेंगे 'लक्ष्य' व 'शनाया कपूर'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2022, 18:50 IST
Filmy Wrap: करण जौहर ने लॉन्च किए नए चेहरे और यूक्रेन में फंसे भारतीय की सोनू सूद ने की मदद, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें #Bollywood #Hollywood #Television #WebSeries #National #FilmyWrap #Entertainment #Kgf2 #Bedhadak #SubahSamachar