Prayagraj : गाजी मियां के रौजा मेले में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

सिकंदरा स्थित गाजी मियां के मेले में रविवार को चढ़ावे की राशि में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद ने 14 लोगों के खिलाफ दरगाह के अंदर घुसकर मारपीट करने और दान पेटिकाओं को लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। दूसरे पक्ष से मोहम्मद अकरम ने भी चढ़ावे को अकेले हड़प करने और विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष सफदर जावेद सहित छहलोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस दरगाह से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौज मेला लगता है। नवरात्र में पड़ने वाले रविवार को रौजा मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं और काफी भीड़ होती है। संभल की घटना के बाद 23 मार्च से गाजी मियां के रौज मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी। जिससे रौजा मिला नहीं लग रहा था। इसी बीच दरगाह के इंतजामकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका का दाखिल की। जिससे फिर से दरगाह पर रौजा मेला लगने लगा,लेकिन नवरात्र के रविवार को रौजा मेले में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : गाजी मियां के रौजा मेले में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे #CityStates #Prayagraj #GhaziMiyan #GhaziMiyaKaMela2025Date #SikandraPrayagraj #SubahSamachar