Noida News: मारपीट का बदला लेने के लिए नकाबपोश युवकों का होटल के बाहर हंगामा
- सेक्टर-51 स्थित होटल के बाहर का वीडियो हुआ वायरलमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। पांच नकाबपोश युवकों ने सेक्टर-51 स्थित होटल के बाहर हंगामा किया। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस के अनुसार मामला पैसे के लेनदेन का था, जिसको लेकर गाली गलौज और मारपीट हुई। पहले वीडियो में देखा गया कि सेक्टर-53 स्थित होटल के बाहर फाच्यूर्नर कार के पास तीन से चार युवक टहल रहे हैं। एक व्यक्ति होटल के अंदर मौजूद युवती की तरफ अश्लील इशारे कर रहा है। एक अन्य वीडियो में चार से पांच लोग चेहरे पर नकाब डाले हुए दिख रहे हैं। उनके हाथ में डंडे हैं। सभी होटल के बाहर खड़े होकर देवेश नाम के युवक को बाहर निकलने के लिए उकसा रहे हैं। इस दौरान युवती कहती भी है कि आरोपी पीछा करते हुए होटल तक आए हैं। उसी ने आरोपियों का वीडियो बनाया। वहीं पूरे घटनाक्रम को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुलंदशहर का देवेश प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। उसका पूर्व का साथी पुनीत भी यही काम करता है। कुछ माह पहले देवेश और पुनीत के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हो गई थी। दिवाली वाली रात को दो बजे के करीब देवेश सेक्टर-39 थानाक्षेत्र स्थित एक जगह से खाना लेने गया था। वहां पुनीत और उसके साथी देवेश को मिल गए। यहां दोनों में गाली गलौज और मारपीट हुई। इसके बाद देवेश सेक्टर-51 स्थित उस होटल पर आया गया, जहां वह ठहरा हुआ था। यहां पर देवेश का दोस्त और प्रेमिका भी थी। रात साढ़े तीन बजे के करीब मोहित साथी प्रिंस समेत अन्य के साथ आया और होटल के बाहर हंगामा किया। देवेश के दोस्त की प्रेमिका ने हिम्मत दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस समय वीडियो बनाया गया आरोपी शराब के नशे में थे। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 21:00 IST
Noida News: मारपीट का बदला लेने के लिए नकाबपोश युवकों का होटल के बाहर हंगामा #Fsgd #SubahSamachar