Noida News: फ्लैट से कीमती घड़ियां और सामान चोरी

नोएडा। सेक्टर-94 सुपरनोवा स्पाइरा बिल्डिंग के फ्लैट से चार कीमती घड़ियां और घरेलू सामान चोरी होने का मामला सामना आया है। इस मामले में फ्लैट मालिक ने कोतवाली सेक्टर 126 में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सेक्टर-108 में रहने वाले जिकरूर रहमान ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका एक फ्लैट सेक्टर-94 सुपरनोवा स्पाइरा बिल्डिंग में है। वह पिछले महीने 13 अक्टूबर को किसी काम शहर से बाहर थे। 19 अक्टूबर को जब वह वापस आए तक फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरे पड़े हुए थे और चार महंगी घड़ियां, सामान गायब थे। एसीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की पहचान कर रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sdfg



Noida News: फ्लैट से कीमती घड़ियां और सामान चोरी #Sdfg #SubahSamachar