Kangra: फतेहपुर हेल्थ ब्लॉक ने रचा इतिहास, निक्षय शिविर में 581 एक्स-रे, 52 संदिग्ध मरीज चिन्हित
भारी बारिश के बीच भी स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा ने असंभव को संभव कर दिखाया। ब्लॉक फतेहपुर के बरोट बनाल स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित निक्षय शिविर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फतेहपुर के बरोट मे आयोजित इस शिविर में एक ही दिन में 581 लोगों के हैंडहेल्ड एक्स-रे किए गए। यह आंकड़ा हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। विभाग का दावा है कि अब तक प्रदेश के किसी भी निक्षय शिविर में इतनी बड़ी संख्या में एक्स-रे नहीं हुए थे। खास बात यह रही कि शिविर देर रात 12:00 बजे तक चला ताकि अधिक से अधिक लोगों को जांच का लाभ मिल सके। ग्रामीण जनता का उत्साह देखते ही बनता था, जिसने इसे सफल अभियान बना दिया। 52 संभावित मरीजों की पहचान इन जांचों के दौरान 52 लोगों में क्षय रोग (टीबी) के लक्षण पाए गए। सभी को तुरंत परामर्श, जांच और उपचार के लिए चिन्हित कर लिया गया है। शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आशा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अभियान का नेतृत्व डॉ. ऋचा मेहरोत्रा (बीएमओ फतेहपुर) ने किया। इस दौरान जीवन (बीपीएम), पंकज (एसटीएस), उर्वशी (सीएचओ), हिमांशु (रेडियोग्राफर), सुनीता (आशा फैसिलिटेटर) सहित आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी, सीमा, सरिता देवी, अनीता देवी, रंजना देवी, सुषमा देवी व आशा देवी, चालक दीपक, एमसी चालक यशपाल तथा धर्मशाला टीम के अंतरिक्ष डोगरा (लैब टेक्नीशियन) और विपिन (चालक) ने अहम भूमिका निभाई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने ब्लॉक फतेहपुर की टीम को बधाई देते हुए कहा कि 581 एक्स-रे और 52 संभावित मामलों की पहचान यह साबित करती है कि यदि हम सब मिलकर काम करें तो टीबी जैसी बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। डॉ. ऋचा मेहरोत्रा बीएमो नागरिक अस्पताल फतेहपुर ने कहा है कि यह रिकॉर्ड सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया ऐतिहासिक कदम है। फतेहपुर ब्लॉक की यह उपलब्धि अब पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:58 IST
Kangra: फतेहपुर हेल्थ ब्लॉक ने रचा इतिहास, निक्षय शिविर में 581 एक्स-रे, 52 संदिग्ध मरीज चिन्हित #CityStates #Kangra #KangraNews #SubahSamachar