Etawah News: डीएम कार्यालय के सामने कैरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास

इटावा। कब्जे से परेशान किसान ने डीएम आवास के बाहर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। कार्यालय के बाहर तैनात होमगार्डों ने किसान को पकड़ लिया। एसडीएम ने टीम बनाकर जांच का आश्वासन दिया है। मानिकपुर बिसू गांव के शिवप्रताप ने बताया कि वह पांच भाई हैं। उनके पास गांव में ही 20 बीघा जमीन है। इस पर तीन साल से गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए हैं। कब्जा हटवाने की मशक्कत में पिता की मौत हो गई। अब वह जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए परेशान हैं। बताया कि एक माह पहले प्रशासन ने गांव में जाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया था। नापजोख कराकर प्रशासन की ओर से ही खूंटी लगवा दी गई थी। कुछ समय बाद ही आरोपियों ने फिर कब्जा कर लिया। बताया कि एक माह से दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर शुक्रवार को शिवप्रताप कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय के सामने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया। होमगार्डों और कर्मचारियों ने उसे रोका। बहन की शादी करानी हैपीड़ित शिवप्रताप ने बताया कि पांच भाइयों के बीच एक बहन है। सभी भाई जमीन मुक्त कराकर उसका कुछ हिस्सा बेचाना चाहते हैं। ताकि इससे आने वाली धनराशि से वह बहन की शादी कर सकें। मानिकपुर बिशु के किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया है। एक माह पहले ही टीम भेजकर जगह कब्जामुक्त कराई गई थी। यदि फिर भी कब्जा हो गया था तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए थी। जांच कमेटी बनाई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - विक्रम राघव, एसडीएम सदर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ew dm awas



Etawah News: डीएम कार्यालय के सामने कैरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास #EwDmAwas #SubahSamachar