Health Alert: कमर पर बढ़ते फैट के साथ बढ़ जाता है बांझपन का खतरा, आप भी हो जाएं अलर्ट
मोटापा या बेली फैट बढ़ना मौजूदा समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। बच्चोंसे लेकर बुजुर्ग, महिला और पुरुष सभी इसकी गिरफ्त में देखे जा रहे हैं। तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स से हम सभी इतना तो समझ ही गए हैं कि मोटापा सिर्फ लुक खराब होने की समस्या नहीं है, ये कई गंभीर बीमारियों का जड़ भी है। आमतौर पर शरीर पर बढ़े हुए फैट को हृदय रोग, डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसी समस्याओं का कारण माना जाता रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि इसके कारण आपके मां बनने का सपना भी सपना ही रह सकता है मौजूदा समय में इंफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। एक समय था जब यह समस्या उम्रदराज महिलाओं में देखी जाती थी, लेकिन अब कम उम्र की महिलाएं भी इससे जूझ रही हैं। आधुनिक जीवनशैली, तनाव, असंतुलित खानपान और हार्मोनल असंतुलन इसके प्रमुख कारण बनकर सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गड़बड़ लाइफस्टाइल के कारण तो इंफर्टिलिटी बढ़ी ही है, इसके अलावा मोटापाविशेषतौर पर बेली फैट का भीइसमें बड़ा योगदान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 16:59 IST
Health Alert: कमर पर बढ़ते फैट के साथ बढ़ जाता है बांझपन का खतरा, आप भी हो जाएं अलर्ट #HealthFitness #National #BellyFatAndInfertility #PregnancyIssues #FemaleInfertility #InfertilityCauses #महिलाओंमेंबांझपन #प्रजननसमस्या #इंफर्टिलिटी #SubahSamachar
