UP: 'मुझे खोजना मत...मैंने शादी कर ली', पूजा के फोन से लगाया स्टेट्स; इवेंट मैनेजर के 'कातिल' ने चली थी ये चाल
बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा की हत्या के आरोपी विमल दिवाकर ने खुद को बचाने के लिए बहुत होशियारी दिखाई, लेकिन अपने बुने जाल में फंसता चला गया। वह एक सप्ताह से पुलिस को पट्टी पढ़ा रहा था, लेकिन जब एसओजी ने कार में पूजा के साथ बैठकर जाते हुए उसकी फुटेज दिखाई तो वह तोते की तरह सच उगलता चला गया। विमल ने बताया कि हत्या के बाद उसने पूजा का मोबाइल स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया। वह पूजा के परिवार की गतिविधियों पर नजर रखे रहा। जब पुलिस गुमशुदगी लिखकर पूजा को खोजने लगी तो दो दिन बाद वह दिल्ली चला गया। उसे पूजा के मोबाइल का पासवर्ड पता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 08:05 IST
UP: 'मुझे खोजना मत...मैंने शादी कर ली', पूजा के फोन से लगाया स्टेट्स; इवेंट मैनेजर के 'कातिल' ने चली थी ये चाल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #SubahSamachar
