EU: यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; संसद में करना पड़ेगा नए अविश्वास प्रस्ताव का सामना?
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन पिछली बार यूरोपीय संसद में अविश्वास प्रस्ताव से बच गई थीं। हालांकि, अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन कोजल्द ही एक और अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है। वामपंथी और पैट्रियट्स फॉर यूरोप समूह यूरोपीय संघ को अस्थिर करने के लिए दो अलग-अलग निंदा प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं। इन प्रस्तावों को हस्ताक्षरों की न्यूनतम सीमा पूरी होते ही आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है। कम से कम 72 सदस्यों (कुल संख्या का 10वां हिस्सा) के हस्ताक्षर आवश्यक समाचार एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि प्रत्येक निंदा प्रस्ताव पर संसद के कम से कम 72 सदस्यों (कुल संख्या का 10वां हिस्सा) के हस्ताक्षर आवश्यक हैं, ताकि उसे पूर्ण सत्र में मतदान के लिए रखा जा सके। संसद की ओर से हस्ताक्षरों का सत्यापन और पुष्टि हो जाने के बाद निकाय के अध्यक्ष को संसद के नियमों के अनुसार सांसदों को तुरंत सूचित करना होगा। इसके अलावा प्रस्ताव के एलान के कम से कम 24 घंटे बाद इस पर पूर्ण बहस निर्धारित की जानी चाहिए। सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन वामपंथी समूह के प्रवक्ता थॉमस शैनन ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को कहा कि निंदा प्रस्ताव अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। हम सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह हर स्तर पर वॉन डेर लेयेन की गलत नीतियों को उजागर करता है। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन श्रमिकों की बलि देकर और ग्रीन डील को नष्ट करके हमारी हर बात के खिलाफ जा रही हैं। 26 और हस्ताक्षरों की आवश्यकता वामपंथी समूह में यूरोपीय संसद के 46 सदस्य (एमईपी) शामिल हैं, जिसका मतलब है कि न्यूनतम संख्या तक पहुंचने के लिए इसे 26 और हस्ताक्षरों की आवश्यकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:29 IST
EU: यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; संसद में करना पड़ेगा नए अविश्वास प्रस्ताव का सामना? #World #National #SubahSamachar