Elon Musk: एलन मस्क खड़ी कर रहे रोबोट की फौज! इंसानों की तरह दिखेंगे, पांच गुना ज्यादा करेंगे काम
टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क अब इलेक्ट्रिक कारों के बाद रोबोटिक्स की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि आने वाले कुछ वर्षों में उनकी कंपनी 10 लाख ऑप्टिमस रोबोट्स तैयार करेगी। ये रोबोट इंसानों की तरह काम करेंगे और दुनिया भर में काम करने के तरीके को बदल सकते हैं। ऑप्टिमस होगा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान मस्क ने कहा कि ऑप्टिमस प्रोजेक्ट टेस्ला के इतिहास का सबसे बड़ा और जरूरी प्रोजेक्ट बन सकता है। उन्होंने बताया कि यह रोबोट इंसान से पांच गुना ज्यादा एफिशिएंट तरीके से काम करने में सक्षम होगा। मस्क ने कंपनी के बोर्ड से इस प्रोजेक्ट पर पूरी स्वतंत्रता देने की मांग भी की है ताकि विकास प्रक्रिया तेज हो सके। इन कामों के लिए तैयार होगा रोबोट इंसानों जैसा दिखने वाला टेस्ला का यह ह्यूमनॉइड रोबोट मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और घरेलू कामों जैसे रिपीटेटिव या कठिन कार्यों को करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। मस्क का कहना है कि यह रोबोट एक ऐसे भविष्य की नींव रख सकता है जहां गरीबी खत्म हो जाएगी और मेडिकल सुविधाएं हर किसी की पहुंच में होंगी। यहां तक कि यह रोबोट सर्जन की भूमिका भी निभा सकेगा। तेजी से हो रहा है विकसित मस्क ने 2023 में एक इवेंट के दौरान इस रोबोट को पहली बार पेश किया था। इसके बाद से ही ऑप्टिमस लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें यह रोबोट कुंग फू की ट्रेनिंग करता नजर आया। 2023 के बाद टेस्ला ने इस प्रोजेक्ट पर काम की रफ्तार बढ़ा दी है। मस्क के अनुसार, यह रोबोट पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित है और इसे किसी इंसान द्वारा ऑपरेट करने की जरूरत नहीं होती। यानी यह खुद से सोचने और रिएक्ट करने में सक्षम है। टेस्ला का कहना है कि 2026 की शुरुआत तक इसका प्रोडक्शन प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा, और साल के अंत तक इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो सकता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो आने वाले दशक में यह “रोबोट आर्मी” मस्क के सबसे बड़े विजन को साकार कर देगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 17:43 IST
Elon Musk: एलन मस्क खड़ी कर रहे रोबोट की फौज! इंसानों की तरह दिखेंगे, पांच गुना ज्यादा करेंगे काम #TechDiary #National #ElonMusk #AiRobot #OptimusRobot #SubahSamachar