सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला शख्स: कई देशों की GDP के बराबर वेतन, तकनीक की दुनिया में है बड़ा नाम
जरा सोचिए, एक इंसान की सैलरी इतनी हो जाए कि वह दुनिया के कई देशों की कुल जीडीपी को पीछे छोड़ दे। आने वाला समय कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला हो सकता है। दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में गिने जाने वाले अरबपति एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई कंपनी नहीं, बल्कि उनकी कमाई का वह आंकड़ा है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति पहले ही 660 बिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है। अब उनके लिए तैयार किया गया 1 ट्रिलियन डॉलर (915.71 लाख करोड़) का नया वेतन पैकेज उन्हें साल 2026 तक दुनिया का पहला 'ट्रिलियनेयर' बनाने की राह पर ले जा सकता है। सीईओ और कर्मचारियों की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर मस्क की यह बढ़ती दौलत केवल उनकी सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस व्यापक ट्रेंड को भी दर्शाती है जिसमें बड़ी कंपनियों के प्रमुखों (CEOs) की कमाई आसमान छू रही है, जबकि आम कर्मचारियों का वेतन उस रफ्तार से नहीं बढ़ रहा। इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के एक शोध के अनुसार, अमेरिका में पिछले 50 वर्षों में शीर्ष सीईओ के वेतन में 1,094% की भारी बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें:Bharat Sapce Station: भारत का स्पेस स्टेशन हकीकत के करीब, 2028 में पहला मॉड्यूल लॉन्च करने की तैयारी में ISRO इसके ठीक विपरीत, एक सामान्य कर्मचारी के वेतन में इसी दौरान केवल 26% का इजाफा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2024 में एसएंडपी 500 कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन 17.1 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 10% अधिक है। आज एक औसत सीईओ की सैलरी अपने कर्मचारी की तुलना में 192 गुना अधिक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 15:35 IST
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला शख्स: कई देशों की GDP के बराबर वेतन, तकनीक की दुनिया में है बड़ा नाम #TechDiary #National #ElonMusk #Tesla #Starlink #SubahSamachar
