Kangra News: बारिश से बिजली बोर्ड को लगा करोड़ों का झटका, कांगड़ा-चंबा में टूटे 2700 खंभे
धर्मशाला। बारिश के कारण दो माह में अब तक बिजली बोर्ड को कांगड़ा और चंबा में करीब 46 करोड़ रुपये की चपत लगी है। सबसे अधिक नुकसान चंबा जिले में हुआ है। यह नुकसान कुल नुकसान का 32 करोड़ है। अभी तक कांगड़ा और चंबा में बारिश से 2700 से अधिक बिजली खंभे टूट चुके हैं। इसमें कांगड़ा सर्किल के तहत 755 खंभे, देहरा के तहत 305 और डलहौजी सर्किल के तहत 1656 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 418 किलोमीटर एचटी लाइन और 654 किलोमीटर लंबी एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इसमें सबसे अधिक डलहौजी सर्किल में 297 किलोमीटर एचटी और 420 किलोमीटर एलटी लाइन को नुकसान पहुंचा है। अभी तक बोर्ड की ओर लोगों को सुविधा देने और लाइनों की मरम्मत के लिए करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं। कई विद्युत लाइनों को बहाल किया गया है। हालांकि, अभी तक बारिश का दौरा थमा नहीं है। ऐसे में बोर्ड का यह नुकसान और बढ़ सकता है। बोर्ड की ओर लाइनों को दुरुस्त करने और टूटे बिजली के खंभों को दुरुस्त करने का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। नॉर्थ जोन के मुख्य अभियंता अजय गौतम ने कहा कि इस बार अभी तक कांगड़ा-चंबा में बिजली बोर्ड को 46 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से भूस्खलन और पेड़ गिरने से 2700 से अधिक बिजली के खंभे टूट चुके हैं। 400 के करीब ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। बोर्ड की ओर से समय पर इनकी मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी गई है। कई जगह काम युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय पर अपना बिजली का बिल जमा करवाएं जिससे बोर्ड अपने मरम्मत के कार्यों को जल्द पूरा कर सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 01:52 IST
Kangra News: बारिश से बिजली बोर्ड को लगा करोड़ों का झटका, कांगड़ा-चंबा में टूटे 2700 खंभे #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar