Una News: लावारिस कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें शैक्षणिक संस्थान
ऊना। जिले में शैक्षणिक संस्थानों के परिसर और आसपास के क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की मौजूदगी पर शिक्षा निदेशालय से सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत निदेशालय ने सभी संस्थानों को हिदायत दी है कि विद्यार्थियों की लावारिस कुत्तों से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। निदेशालय से इस बात पर चिंता जाहिर की है कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास कुत्तों द्वारा बच्चों या अन्य को काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए संस्थान प्रबंधकों को हिदायतें जारी की गई। जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी स्कूलों सहित अन्य संस्थानों को निर्देश दिए कि अपने परिसर व चहारदीवारी का प्रतिदिन निरीक्षण करें। स्कूल के प्रवेश द्वार और चहारदीवारी के आसपास लावारिस कुत्ते नजर न आएं। इसके साथ स्कूल परिसर व उसकी चहारदीवारी को इस तरीके से निर्मित किया जाए कि उसमें कुत्ते प्रवेश न कर पाएं। अगर संस्थानों के आसपास कुत्तों की मौजूदगी है तो इस बारे शहरी इकाई या ग्राम पंचायत को सूचित करें ताकि समय रहते इस पर कार्यवाही हो पाए। निदेशालय से हिदायत दी है कि संस्थान कुत्तों की रोकथाम के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें। नोडल अधिकारी इस अभियान पर रणनीति तैयार करें, इसमें वे प्रबंधन की मदद ले सकते हैं। इसके साथ बच्चों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। साथ ही हमले की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बारे भी बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया जाए। उपनिदेशक जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोमलाल धीमान ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान लावारिस कुत्तों से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। बच्चों की स्कूलों में सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:16 IST
Una News: लावारिस कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें शैक्षणिक संस्थान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
