Ludhiana: ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ED का एक्शन, 58 लाख की प्रापर्टी की कुर्क, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप
विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाले लुधियाना के ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एक्शन लेना शुरु कर दिया है। लुधियाना और जालंधर समेत कई थानों में 100 से अधिक धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में नामजद नीतिश घई के मामले की जानकारी दोनों जिलों की पुलिस ने ईडी को भी दी थी। इसके बाद ईडी ने कार्रवाई शुरु की। बताया जा रहा है कि ईडी ने नीतिश घई की करीब 58 लाख रुपये की प्रापर्टी अटैच की है। ट्रैवल एजेंट नीतिश घई ने 2015-16 में लोगों को विदेश भेजने का कारोबार शुरु किया था। उसने लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। इसके बाद कई लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। आईपीएस अधिकारी सुरिंदर लांबा ने जब ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की तो नीतिश घई पर विभिन्न थानों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुछ समय बाद जालंधर पुलिस ने नीतिश घई को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान सामने आया कि नीतिश घई और उसके परिवार ने चार से पांच साल में करोड़ों रुपये की प्रापर्टी बनाई है। बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस ने ईडी को पत्र लिख जांच करने को कहा था। इसके बाद लुधियाना में नीतिश घई के खिलाफ शिवसेना ने कई दिनों तक मोर्चा खोल रखा था। इसके बाद लुधियाना पुलिस ने भी ईडी से जांच का पत्र लिखा था। बता दें कि नीतिश घई ने कई मामलों में समझौते भी कर चुका है। मगर कई मामलों में वह जमानत पर है। सूत्र बताते है कि ईडी ने लुधियाना में उसकी करीब 58 लाख रुपये की प्रापर्टी अटैच की है। अब ईडी आगे की जांच करने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 02, 2023, 20:48 IST
Ludhiana: ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ED का एक्शन, 58 लाख की प्रापर्टी की कुर्क, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #LudhianaNews #प्रवर्तननिदेशालय #LudhianaLatestNews #TravelAgent #LudhianaNewsToday #लुधियानाहिंदीन्यूज #SubahSamachar